वंदे मातरम अभियान: अमित शाह ने देशभर में प्रचार की घोषणा की

पटना, वायरल सच (ब्यूरो) : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में इसे प्रचारित करने के लिए वंदे मातरम अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक राष्ट्रीय गीत की भावना पहुँचाना और इसे विभिन्न स्थानीय भाषाओं में प्रचारित करना है।
अमित शाह ने कहा कि यह वंदे मातरम अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जाएगा। इसमें कई लोग गीत का अनुवाद करेंगे और डिजिटल माध्यमों के जरिये सोशल मीडिया पर संदेश फैलाया जाएगा। अभियान का डिजिटल पहलू “#वंदेमातरम150” के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहेगा।
समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ का भी संकल्प लिया गया, जिसमें विदेशी उत्पादों के बजाय भारतीय वस्तुओं को अपनाने, गांव-गांव स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वदेशी के महत्व के प्रति जागरूक करने की प्रतिज्ञा की गई। अमित शाह ने कहा कि भारत केवल एक भू-भाग नहीं है, बल्कि यह एक संस्कृति और विचार है, और यही संस्कृति हमें एक सूत्र में बांधती है।
इस अभियान के तहत भारतीय भाषाओं में वंदे मातरम अभियान को प्रचारित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी सक्रिय हैं और आज जमुई, भागलपुर में जनसभा तथा पूर्णिया में रोड शो करेंगे। अभियान और चुनाव प्रचार के माध्यम से राष्ट्रीय गीत और स्वदेशी चेतना को और मजबूत किया जाएगा।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



