Haryana

झज्जर : टेलीग्राम से लाखाें की ठगी करने वाले दाे आराेपी गिरफ्तार

झज्जर, वायरल सच (ब्यूरो) : थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने लाखों रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक राजस्थान के निवासी हैं। आरोपियों ने जिला के निवासी एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये से अधिक राशि की ऑनलाइन ठगी की थी।

थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने शुक्रवार को बताया कि लाखों रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में उप निरीक्षक अंकित की पुलिस टीम ने विकास निवासी बालोटी राजस्थान और सत्यनारायण निवासी चकेरी राजस्थान को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया है।

निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि डाबौदा निवासी एक व्यक्ति काफी समय से टेलीग्राम चैनल में ऐड था जो चैनल पर आए स्टॉक मार्केट ट्रेंडिंग में हुए लोगों के प्रॉफिट को देखता रहता था। गत 14 अगस्त को उसने चैनल पर आए लिंक पर क्लिक कर दिया जिसके बाद उसको एक ग्रुप से जोड़ दिया गया और उसकी बातचीत उनसे (शातिर ठगों से) होने लगी, जिनके कहने पर उसने उनके अलग-अलग खातों में पांच लाख पैंतीस हजार से ज्यादा रुपये डाल दिए।

रकम देने वाले व्यक्ति ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने और पैसे डालने को कहा। इसके बाद उसको समझ में आया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले के जांच अधिकारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया कि विकास ने अपना बैंक खाते का एटीएम कार्ड व सिम कमीशन के चक्कर में ठगी के पैसों को इधर-उधर करने के लिए अपने दोस्त सत्यनारायण को दे रखा था। सत्यनारायण ने इस खाते को आगे किसी और को बेच रखा है। जिसकी अभी जांच जारी है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हमें फ़ॉलो करें

फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz

अधिक जानकारी के लिए फ़ॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Translate »