बिलासपुर एजुकेशनल सिटी: 100 करोड़ रुपये से बन रही शिक्षा हब

रायपुर, वायरल सच (ब्यूरो) : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बिलासपुर एजुकेशनल सिटी शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत की जा रही है, जो बिलासपुर शहर को एक प्रमुख एजुकेशनल हब में बदलने का सपना पूरा करेगी।
बिलासपुर एजुकेशनल सिटी की रूपरेखा
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर में बनने वाली एजुकेशनल सिटी के लिए नगर पालिक निगम की लगभग 13 एकड़ भूमि का उपयोग प्रस्तावित है। इस परियोजना के तहत न केवल शैक्षणिक बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और शारीरिक विकास के लिए भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
नालंदा परिसर की स्थापना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह भी बताया कि बिलासपुर एजुकेशनल सिटी में नालंदा परिसर की स्थापना की जाएगी, जिसमें 500 छात्र-छात्राएं एक साथ फिजिकल और डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे। इससे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ एक प्रेरक वातावरण भी मिलेगा।
कोचिंग हॉल्स और ऑडिटोरियम
एजुकेशनल सिटी में तीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 48 हॉल सेटअप (हर सेटअप में 1 हॉल, 2 कक्ष और 1 टॉयलेट) होंगे। इन हॉल्स में एक साथ 4,800 विद्यार्थियों के कोचिंग क्लास अटेंड करने की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त, एक 700 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जहां विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
हॉस्टल और खेलकूद सुविधाएं
विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बाहरी राज्यों से आने वाले लगभग 1,000 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, खेलकूद और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान और सुंदर गार्डन भी विकसित किए जाएंगे।
मल्टी-लेवल पार्किंग व्यवस्था
यात्रियों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे आने-जाने में कोई असुविधा नहीं होगी।
100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत
मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई है, और नगर पालिक निगम बिलासपुर ने इसके निर्माण कार्य की कार्य योजना तैयार कर ली है। शीघ्र ही इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जो बिलासपुर एजुकेशनल सिटी को प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बना देगा।
बिलासपुर का शिक्षा के क्षेत्र में महत्व
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद, बिलासपुर शहर ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस शहर में एसईसीएल का मुख्यालय, रेलवे का डीआरएम कार्यालय, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो विश्वविद्यालय, आठ महाविद्यालय, और करीब 100 कोचिंग संस्थान हैं, जहां प्रदेश के 50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यह शहर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है।
मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में स्थान देती है। हमारी यह अटल प्रतिबद्धता है कि प्रदेश का प्रत्येक विद्यार्थी आधुनिक संसाधनों, उन्नत अधोसंरचना और प्रेरक वातावरण में अपनी क्षमताओं को संवार सके और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। बिलासपुर एजुकेशनल सिटी का निर्माण इसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।”
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz