गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर के सभी मार्गों का प्राथमिकता से करें जीर्णोद्धार: राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम, वायरल सच (ब्यूरो) : यहां के ऐतिहासिक एवं श्रद्धा के केंद्र श्री माता शीतला देवी मंदिर में इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार नवरात्र मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह मेला 22 सितंबर से आरंभ होकर पूरे नवरात्रों तक चलेगा। शुक्रवार को मेला तैयारियों की समीक्षा को लेकर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि माता का यह मेला श्रद्धा और आस्था का पर्व है। लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। ऐसे में भक्तों को साफ-सुथरा वातावरण, सुगम यातायात व्यवस्था, उचित सुरक्षा और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर श्रद्धालु यहां से संतोषजनक और सकारात्मक अनुभव लेकर लौटे, इसके लिए विभागों को पूर्ण समर्पण के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम अंतिम चरण में है। ऐसे में मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर सडक़ों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाए।
श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं डीसी अजय कुमार ने कैबिनेट मंत्री को मेला तैयारियों से अवगत कराया कि विभागों को समयबद्ध कार्ययोजनाएं तैयार करने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, डीसीपी वेस्ट करण गोयल, श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार, जीएमडीए से मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, नगर निगम गुरुग्राम से मुख्य अभियंता विजय ढाका, सीएमओ अलका सिंह, मंदिर प्रबंधन समिति से टेंपल ऑफिसर युगदत्त शर्मा, पंकज तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
माता शीतला मंदिर के नए भवन निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा
बैठक के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने माता शीतला देवी मंदिर के नए भवन निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कार्यगुणवत्ता से समझौता न किया जाए। साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी निर्माण कार्यों का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले वर्षों में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को सहजता से समायोजित किया जा सके।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz