Gurugram

मनोहर लाल ने की मेट्रो विस्तार और डीएमआईएल की घोषणा

गुरुग्राम, वायरल सच (ब्यूरो) : केंद्रीय आवासन, शहरी एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में इजी मोड ऑफ ट्रेवलिंग थीम के साथ सुगमता बनाए रखने के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था व सेवाएं प्रदान करना है। इस सम्मेलन में नीतिगत आधार पर आए सुझावों के साथ शहरी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाते हुए जन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को गुरुग्राम के हयात होटल में आयोजित तीन दिवसीय 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन अवपसर पर बोल रहे थे। उन्होंने शहरी विकास और गतिशीलता को दर्शाती विकासात्मक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने उपरांत अवलोकन भी किया।मनोहर लाल ने अपने मंत्रालय के माध्यम से आमजन की सुविधा व बेहतर इंफ्रास्टक्चर विकसित करने के उद्देश्य पर केंद्रित तीन बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि इनके शुरू होने से विकास की नई शुरुआत देखने को मिलेगी।

उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली मेट्रो इंटरनेशनल लिमिटेड (डीएमआईएल) की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत भारत के अलावा अन्य देशों के लिए यह एजेंसी मेट्रो के विस्तारीकरण की दिशा में काम करेंगी। मास रेपिड ट्रांसिट सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिसके लिए डीएमआरसी सहयोगी रहेंगी। इस सिस्टम से मेट्रो का बेहतर ढंग से एक दूसरे से जुड़ाव होगा। सुरक्षा मानकों व साइबर सिक्योरिटी सिस्टम के साथ आमजन को सुरक्षित यातायात सुविधाएं व सेवाएं कार्य करेंगी। मेट्रो सेवा में गुणवत्तापरक सुधार लाने व नए प्रयोग करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी का गठन शहरी मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

इसके गठन से तीव्र गति से केपेस्टिी बिल्डिंग का काम होगा और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के साथ यह केंद्र मेट्रो सेवा में नवाचार पद्धति के साथ नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अनेक बड़े कनवेंशन सेंटर हैं, किंतु बड़े शहरों में शामिल गुरुग्राम में भी कनवेंशन सेंटर की जरूरत है। ऐसे में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विचार विमर्श करते हुए यहां भी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कनवेंशन सेंटर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रहा भारत

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आत्निर्भरता के साथ आगे बढ़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नेटवर्किंग को जोड़ते हुए देश मेक इन इंडिया के सिद्धांत के साथ 2047 को विकसित राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने में अग्रणी रहेगा। शहरी क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप सकारात्मक परिवर्तन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में यातायात पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि भारत आज मेट्रो सेवा प्रदान करने में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। आने वाले करीब तीन साल में हम अमेरिका को पीछे छोडकऱ अग्रणी देशों में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रही है। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत उस समय के हर भारतीय के हृदय में जोश, आत्मबल और स्वाभिमान की ज्योति जलाने मंत्र सिद्ध हुआ था। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया। जिनमें गाइडलाइंस फॉर इश्यूइंग म्युनिसिपल ग्रीन बॉन्ड इन इंडिया, दा ग्रीन अर्बन मोबिलिटी पार्टनरशिप न्यूजलेटर के एडिशन-5 तथा गाइडेंस डॉक्युमेंट ऑन बिल्डिंग रिसाइलेंट ई-बस इकोसिस्टम पुस्तक शामिल थी।

हमें फ़ॉलो करें

फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz

अधिक जानकारी के लिए फ़ॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Translate »