इंस्टाग्राम पर सस्ते सामान का झांसा देकर युवती से 30 हजार ठगे

जोधपुर, वायरल सच (ब्यूरो) : रामड़ावास की एक युवती से इंस्टाग्राम पर एक शातिर ने ऑनलाइन सस्ता सामान देने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर उसने तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर साइबर सेल टीम ने ठगे गए 30 हजार रुपये पीडि़ता को वापस दिला दिए।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि रामड़ावास निवासी पूजा को एक ठग ने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ता सामान देने का झांसा दिया। पूजा से तीस हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पूजा ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बैंक खाते में जमा रकम होल्ड कराई। शिकायत मिलते ही साइबर सेल, जोधपुर ग्रामीण की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ठग के बैंक खाते में जमा रकम को होल्ड करवाने में सफलता पाई। कापरड़ा थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल जोगेंद्र की मदद से संबंधित बैंक से संपर्क किया गया। पीडि़ता को पूरी राशि रिफंड करवाई गई।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



