गुरुग्राम: पहले बैंक से निकाले एक लाख रुपये, फिर गोली मार कर ली आत्महत्या

गुरुग्राम, वायरल सच (ब्यूरो) : जो मुझसे दुखी थे अब खुश रहना। सुसाइड नोट में यह बात लिखकर एक पूर्व सैनिक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साउथ सिटी-2 ब्लॉक-बी में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पीछे गोली मारकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को देखकर लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे टीकली गांव निवासी पूर्व सैनिक अशोक कुमार अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा है। वह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा। इसी बैंक में वे सिक्योरिटी गार्ड थे। पिछले डेढ़ साल से उनके पास कोई नौकरी नहीं थी। बैंक से उन्होंने एक लाख रुपये अपने बैंक खाते से निकाले। बताया जा रहा है कि वह किसी का कर्ज चुकाना चाह रहा था। इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों से करीब दो घंटे तक बातचीत की। गुरुवार दोपहर को वह बैंक से निकलकर बैंक के पीछे एक रेहड़ी पर बैठ गया। वहां भी उसने करीब तीन घंटे बिताए। इसके बाद उसने खुद को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक अशोक के पास से एक बैग बरामद हुआ। बैग में एक सुसाइड नोट भी था। जिसमें लिखा हुआ था कि-जो मेरे से दुखी थे अब खुश रहना। पुलिस उसके सुसाइड नोट के आधार पर परिवार और उनके जानने वालों से यह जानकारी जुटा रही है कि कौन उसे परेशान कर रहा था। किसके बारे में उसने यह बात लिखी है। अशोक कुमार परिवार में पत्नी व दो बेटे छोड़ गए हैं। उनका बड़ा बेटा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है। मौके से पुलिस को गोलियां से लोडेड रिवॉल्वर बरामद हुआ है। अशोक कुमार के पास प्वायंट 32 बोर का रिवॉल्वर था। उसी से ही उसने आत्महत्या की है। वहां से पांच कारतूस व एक खाली खोल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को मृतक अशोक के बैग से एक लाख रुपये भी मिले हैं। इस घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



