गुरुग्राम बाइक चोर गिरफ्तार: 9 चोरी के मामले सुलझे

गुरुग्राम, वायरल सच (ब्यूरो) : गुरुग्राम बाइक चोर गिरफ्तार—गुरुग्राम पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ 9 चोरी के केस सुलझाए। आरोपी हाशम (27) के कब्जे से 9 बाइक और एक मास्टर चाबी बरामद की गई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी कि 10 जून 2025 को एक व्यक्ति ने झाड़सा चौकी थाना सदर, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि 7-8 जून की रात विजय अपार्टमेंट के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई है।
इस मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-39 को सौंपी गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए जल्द ही एक संदिग्ध को पकड़ने के लिए निगरानी शुरू की और गुरुग्राम से आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कहानी
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम हाशम (उम्र 27 वर्ष) है, जो किडनेर, जिला भरतपुर (राजस्थान) का निवासी है। वह चोरी की बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया। तेज गति से बाइक भगाने के कारण वह संतुलन खो बैठा और गिर पड़ा।
गिरने के दौरान हाशम को पैर में चोट लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए गुरुग्राम नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया।
मास्टर चाबी से करता था बाइक चोरी
पूछताछ के दौरान हाशम ने 9 अलग-अलग बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया। पुलिस के अनुसार, वह एक मास्टर चाबी की मदद से बाइक के लॉक तोड़कर चोरी करता था। चोरी की गई सभी नौ बाइकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुराना अपराधी, दर्जनों केस दर्ज
जांच में सामने आया कि यह आरोपी कोई नया चोर नहीं, बल्कि आदतन अपराधी है। गुरुग्राम जिले में ही उसके खिलाफ 13 बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि दिल्ली में भी 4 केस पहले से पेंडिंग हैं। हाशम पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
बाइक चोरी पर लगाम लगाने की कोशिश
गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है, बल्कि शहर में बाइक मालिकों के बीच सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। पुलिस ने कहा कि शहर में चल रही इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz