गुरुग्राम: कुख्यात बदमाश तोता व साथियों को हथियार देने का आरोपी काबू

गुरुग्राम, वायरल सच (ब्यूरो) : अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने अपराधी सुनील उर्फ तोता व उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने उसे गुरुग्राम के दौलताबाद क्षेत्र से हिरासत में लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी गांव आटा बरोटा जिला नूंह के रूप में हुई है।
बता दें कि दो नवंबर 2025 को अपराध शखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान सेक्टर-37 पावर हाउस के पास से अवैध हथियार समेत तीन आरोपियों को काबू किया, जिसकी पहचान सुनील उर्फ तोता निवासी धनवापुर जिला गुरुग्राम, संदीप निवासी लाखूवास जिला गुरुग्राम व रोहित उर्फ कलिया निवासी लाखूवास जिला गुरुग्राम के रूप में हुई थी। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए इन आरोपियों के कब्जा से दो अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस व एक कार बरामद की गई। उनके खिलाफ सेक्टर-10 पुिलस थाना में केस दर्ज किया गया।
इसी केस में अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ तोता व उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी सात नवंबर 2025 को गांव दौलताबाद जिला गुरुग्राम से काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की (उम्र-24 वर्ष) निवासी गांव आटा बरोटा, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने सुनील उर्फ तोता व साथी रोहित व संदीप के पास जो अवैध हथियार मिले थे, वो हथियार इसी ने (आरोपी विकास उर्फ विक्की) उपलब्ध कराए थे।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी विक्की पर हत्या करने के तहत एक केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि आरोपी सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है, जो संगठित होकर अवैध हथियार के बल पर मारपीट, लूटपाट इत्यादि अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



