फतेहाबाद में विवाह ठगी: दुल्हन का इंतजार करता रहा युवक, ठगों ने ठगे ₹60,000

फतेहाबाद, वायरल सच (ब्यूरो) : जिले के रतिया कस्बे में एक युवक दुल्हन का इंतजार करता रहा लेकिन ठगबाज उससे हजारों रुपये लेकर फरार हो गए। मां-बेटा घंटों ढाबे पर दुल्हन का इंतजार करते रहे लेकिन जब कोई नहीं आया तो उन्हें अपने साथ हुए धोखे का आभास हुआ। बाद में दूल्हे की मां ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता कृष्णा देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी गांव डाया, जिला हिसार अपने 28 वर्षीय लडक़े सुनील कुमार के लिए विवाह संबंध तलाश रही थीं।
इस दौरान उसकी मुलाकात जितेन्द्र निवासी गांव फूली, जिला भिवानी के साथ हुई। जितेन्द्र ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह 70 हजार रुपये में उसके लडक़े का विवाह तय करवा देगा और दुल्हन सीधे उनके घर पहुंचा दी जाएगी। कृष्णा देवी ने इस झांसे में आकर अपना मकान बेचकर 40 हजार की राशि मलकीत सिंह उर्फ माखा निवासी बादलगढ़, रतिया के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी। इसके उपरांत, 17 जुलाई को रतिया स्थित एक चाय ढाबे पर जितेन्द्र ने तीन महिलाओं और दो पुरूषों को भेजा। कृष्णा भी अपने लडक़े सुनील के साथ ढाबे पर पहुंच गई।
वहां पर उक्त लोगों ने सुनील से 20 हजार रुपये ले लिए और कहा कि दुल्हन को श्रृंगार हेतु ब्यूटी पार्लर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद यहीं से उसकी विदाई कर दी जाएगी। इसके पश्चात सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। पीडि़त मां-पुत्र घंटों ढाबे पर प्रतीक्षा करते रहे, परंतु दुल्हन का कोई अता-पता नहीं चला। कुछ दिनों तक मां-पुत्र ने सामाजिक बदनामी के डर से यह घटना किसी से साझा नहीं की, किंतु अंतत: स्वयं को ठगा महसूस कर पीडि़ता ने पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने तत्काल एक विशेष जांच दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह को सौंपा गया।
टीम द्वारा शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मलकीत सिंह उर्फ माखा निवासी बादलगढ़, रतिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों एवं इस प्रकार की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। ये लोग सोशल मीडिया या एजेंटों के माध्यम से संपर्क स्थापित कर, आकर्षक फोटो व नकली दस्तावेज दिखाकर शीघ्र विवाह का दबाव बनाते हैं। धनराशि प्राप्त होते ही ये लोग मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया खातों तथा अपनी लोकेशन बंद कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिलेवासियों को आगाह करते हुए कहा है कि प्रदेशभर में फर्जी विवाह के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जो भोले-भाले नागरिकों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। इन मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से अविवाहित पुरुषों एवं उनके परिजनों को भावनात्मक रूप से भ्रमित कर ये गिरोह आर्थिक शोषण कर रहे हैं। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी अजनबी से विवाह संबंध तय करने से पूर्व सावधानियां अवश्य बरतें।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz