फतेहाबाद: फर्जी सीआईए बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, वायरल सच (ब्यूरो) : फर्जी सीआईए स्टाफ के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए फतेहाबाद टीम ने एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान बलविंदर उर्फ कालू पुत्र सुमेर निवासी जगदीश कॉलोनी, हांसी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 3 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। इससे पहले इस मामले में 5 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि यह कार्रवाई एक धोखाधड़ी प्रकरण से संबंधित है, जिसमें वर्ष 2022 में पीडि़त प्रदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह राठौड़ निवासी अग्रोहा ने शिकायत दी थी कि कुछ युवक फर्जी सीआईए स्टाफ बनकर उसकी फैक्ट्री में पहुंचे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए थे।
बाद में जब वे युवक शेष 60 हजार रुपये लेने के लिए पुन: फैक्ट्री में पहुंचे तो पीडि़त को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सहित कुल 6 आरोपियों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तार किया। हाल ही में काबू किए गए आरोपी बलविंदर उर्फ कालू से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर अन्य संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने 9 अगस्त 2022 को धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया था। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है और पुलिस टीम अन्य संभावित साथियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



