फतेहाबाद : फेसबुक विज्ञापन फ्रॉड का आरोपी हिसार से दबोचा

फतेहाबाद, वायरल सच (ब्यूरो) : फेसबुक/इंस्टाग्राम एडवरटाइजमेंट फ्रॉड के एक मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बालसमंद, जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 हजार नकद बरामद किए हैं। इससे पहले भी इसी मामले में एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता ज्योति पुत्री मनोहर लाल ग्रोवर, निवासी मॉडल टाउन, फतेहाबाद की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 जनवरी को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन रिव्यू देने के बदले भुगतान का झांसा देकर ठगी की। आरोपी ने कई यूपीआई आईडी के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1 लाख 6 हजार 500 रुपये अपने खातों में डलवाए और बाद में ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने इसकी ऑनलाइन शिकायत 2 फरवरी को दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में जांच प्रारंभ की गई। जांच में तकनीकी साक्ष्य और बैंक ट्रांजेक्शन एनालिसिस से आरोपी कपिल पुत्र कुलदीप सिंह की संलिप्तता सामने आई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz



