फरीदाबाद : फ्लिपकार्ट कर्मचारी बनकर की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

फरीदाबाद, वायरल सच (ब्यूरो) : फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि सेक्टर-70 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान ऑर्डर किया था। जिसको वापिस करने के लिए उसने गुगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करके बात की।
जिसने उसे सामान वापिस करने बारे बात की, फिर ठग ने एक कोड बताया जिसको डालते ही शिकायतकर्ता के खाता से 65 हजार 998 रुपए कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहनवाज अहमद (47) निवासी कोलकता, प. बंगाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शहनवाज अहमद खाताधारक है और चाय की दुकान चलाता है, उसने अपना खाता ठगों को दे रखा था औऱ जिसके खाता में ठगी के 65 हजार 998 रुपए आये थे। आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हमें फ़ॉलो करें
फेसबुक – https://www.facebook.com/viralsachnewz
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@viralsachnewz
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/viralsachnewz/
ट्विटर – https://x.com/viralsachnewz